Happy Birthday Neha Kakkar: Fascinating secrets about the singer revealed by her brother Tony Kakkar

 

Neha Kakkar B’day: प्राइम लोकेशन में घर-एक से एक गाड़ियां, भजन गाने वाली लड़की यूं पहुंची ‘तारों के शहर’
बॉलिवुड की मशहूर सिंगर और सिंगिंग रिऐलिटी शो जज नेहा कक्‍कड़ (Neha Kakkar) आज यानी 6 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। भले ही अब वह संगीत की दुनिया में जाना-माना नाम हों लेकिन उनका संघर्ष लंबा रहा है। 4 साल की उम्र में भजन गाने वाली लड़की इस मुकाम पर पहुंचेगी, यह किसी ने नहीं सोचा था। अब वह करोड़ों की मालिक हैं और लग्‍जरी लाइफस्‍टाइल जी रही हैं। यहां हम आपको नेहा के सफर और उनसे जुड़ी इंट्रेस्टिंग बातें बता रहे हैं…

4 साल उम्र से गाने लगीं भजन

नेहा का जन्‍म 6 जून 1988 को उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुआ था। जब वह 4 साल की थीं, तब उन्‍होंने धार्मिक भजन गाना शुरू कर दिया था। घर की आर्थिक स्थिति अच्‍छी ना होने के कारण कम उम्र में ही उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को समझा।

जब नेहा 11वीं क्‍लास में थीं, तब वह ‘इंडियन आइडल 2’ में बतौर कंटेस्‍टेंट नजर आई थीं। आगे चलकर किस्‍मत ने ऐसी करवट बदली कि आज वह उसी रिऐलिटी शो में जज की भूमिका निभा रही हैं।

वक्‍त के साथ बदली जिंदगी

वक्‍त के साथ नेहा की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई। एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2021 में नेहा की नेट वर्थ 36 करोड़ रुपये है। वह महीने में 30 लाख रुपये से ज्‍यादा की कमाई करती हैं। इस तरह उनकी सालाना कमाई 3.5 करोड़ रुपये है।

मुंबई की प्राइम लोकेशन में घर

नेहा मुंबई की प्राइम लोकेशन पर पैनोरमा टॉवर में रहती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, घर की कीमत करीब 1.2 करोड़ रुपये है। इसके अलावा उन्हें महंगी गाड़ियों का काफी शौक है।

एक से बढ़कर एक गाड़ियां

नेहा के पास Audi Q7, BMW जैसी कई लग्जरी गाड़ियां हैं। वह एक शो के लिए 20 लाख रुपये चार्ज करती हैं। वहीं, फिल्‍मों में एक गाने के लिए उन्हें 8 से 10 लाख रुपये मिल जाते हैं।

रोहनप्रीत से की शादी

पर्सनल लाइफ की बात करें तो नेहा ने पिछले साल 24 अक्टूबर को रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी की थी। दोनों के बीच उम्र का बड़ा फासला है लेकिन उन्‍होंने इसकी परवाह नहीं की। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्‍वीरें और वीडियोज शेयर करते हैं।

ट्रोलर्स के निशाने पर होती हैं नेहा

नेहा कक्‍कड़ अपनी गायिकी के लिए अक्‍सर ट्रोलिंग का भी शिकार होती हैं। लोग उन पर कई मजेदार मीम्‍स बनाते हैं। हालांकि, इन चीजों से उन्‍हें फर्क नहीं पड़ता। गानों की बात करें तो उन्‍होंने ‘सेकंड हैंड जवानी’, ‘लंदन ठुमक दा’, ‘सनी सनी’, ‘दिलबर’, ‘साकी साकी’, ‘आंख मारे’, ‘तारों के शहर’ जैसे हिट गानों में अपनी आवाज दी है।