भारतीय क्रिकेट टीम 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) 2021 का फाइनल खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है, लेकिन इससे पहले कीवी टीम के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) ने बड़ा बयान दिया है. रोस टेलर ने कहा है कि भारत के विरुद्ध यह खिताबी मुकाबला काफी चुनौतीपूर्ण है. रॉस टेलर ने टीम इंडिया को बेहद मजबूत बताया है. इससे ये साफ हो रहा है कि कीवी खिलाड़ी टीम इंडिया का सामना करने से भयभीत हैं.
रॉस टेलर को सताया टीम इंडिया का डर
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ( WTC Final) के फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया और न्यूजीलैंड पूरी तरह से तैयार हैं. इस खिताबी मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) को टीम इंडिया (Team India)की ताकत का अहसास हो गया है. मुकाबले से ठीक पहले रोस टेलर ने टीम इंडिया को बेहद मजबूत बताया है. रोस टेलर ने अपने एक बयान में कहा,
“आप भारतीय टीम को देखेंगे तो वहां सभी विश्वस्तरीय खिलाड़ी है. वे, जिन खिलाड़ियों का भी चयन करेंगे उसमें कुछ विश्वस्तरीय खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ेगा. हम जानते हैं कि हम, जिस एकादश का सामना करेंगे वह काफी चुनौतीपूर्ण होगी. भारत लंबे समय तक नंबर एक टीम रही है. हां, हमने यहां दो टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन भारत के खिलाफ घरेलू, विदेशी या तटस्थ स्थल पर मैच खेलना काफी चुनौतीपूर्ण रहा है.”
रॉस टेलर (Ross Taylor) न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं उनके इस बयान से साफ है कि कहीं ना कहीं उन्हें और उनकी टीम को टीम इंडिया का डर सता रहा है.
गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में भारत मजबूत-रॉस टेलर
रॉस टेलर (Ross Taylor) का कहना है कि टीम इंडिया बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी बेहद मजबूत है, इसलिए वो उनकी टीम को कड़ी टक्कर देगी. रॉस टेलर ने आगे कहा,
“आप भारतीय टीम को देखेंगे तो वहां सभी विश्वस्तरीय खिलाड़ी है. वे जिन खिलाड़ियों का भी चयन करेंगे उसमें कुछ विश्वस्तरीय खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ेगा. हम जानते हैं कि हम, जिस एकादश का सामना करेंगे वह काफी चुनौतीपूर्ण होगी. भारत लंबे समय तक नंबर एक टीम रही है. हां, हमने यहां दो टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन भारत के खिलाफ घरेलू, विदेशी या तटस्थ स्थल पर मैच खेलना काफी चुनौतीपूर्ण रहा है.”
रॉस टेलर (Ross Taylor)अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर खड़े हैं लिहाजा वो ये जरूर चाहेंगे कि न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जरूर जीते.