18 जून से साउथैंप्टन में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच टेस्ट क्रिकेट की बादशाहत की जंग शुरू होगी. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship Final) के जरिए टेस्ट क्रिकेट के चैंपियन का फैसला होगा. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कुछ पुराने आंकड़ों ने उसकी चिंता बढ़ा रखी है. जिसे देखते हुए ये कहा जा सकता है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया के मुकाबले न्यूजीलैंड के ज्यादा जीतने की उम्मीद है.
2013 के बाद टीम इंडिया का आईसीसी नॉक ऑउट मुकाबलों में रिकॉर्ड बेहद खराब
2014 में टी20 विश्व कप का खिताब Srilanka की झोली में गया. इस टूर्नामेंट के फाइनल में श्रीलंका ने टीम इंडिया को हराकर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. इस मैच में टीम इंडिया ने बेहद खराब बल्लेबाजी की थी.
साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा विश्व कप जीतने का सपना
टीम इंडिया को साल 2016 में हुए टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में West Indies के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड को फाइनल में हराकर वेस्टइंडीज ने दूसरी बार टी-20 विश्व कप जीता था.
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में पाक के हाथों मिली कभी ना भूलने वाली हार
टीम इंडिया को सबसे करारी हार Pakistan के हाथों मिली थी. साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का वो फाइनल मुकाबला आज भी भारतीय फैन्स याद करना नहीं चाहते हैं. लीग मैच में पाकिस्तान को टीम इंडिया ने जरूर हराया था लेकिन फाइनल मुकाबले में टीम ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया था.
2019 विश्व कप में न्यूजीलैंड ने रोका टीम इंडिया का विजय रथ
पिछला आईसीसी टूर्नामेंट 2019 में हुआ वनडे वर्ल्ड कप था, जहां मेजबान इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में हुए फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर अपना पहला खिताब जीता था. सेमीफाइनल मुकाबले में यहां टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था.
इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में हुए फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर अपना पहला खिताब जीता था. अब इससे सवाल उठ रहा होगा कि न्यूजीलैंड टेस्ट चैंपियनशिप कैसे जीत सकता है? तो जवाब है- इन सभी टूर्नामेंटों में चैंपियन अलग-अलग टीमें बनी हैं और सिर्फ न्यूजीलैंड अभी तक खाली हाथ है. ऐसे में अगर यही ट्रेंड जारी रहा, तो विराट कोहली की टीम को निराशा हाथ लग सकती है.