आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) 2021 फाइनल को लेकर भारत और न्यूजीलैंड ने अपनी-अपनी कमर कस ली है. यह खिताबी मुकाबला 18 जून से साउथेम्पटन के रोज बाउल मैदान में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ( Virat Kohli) का एक वीडिया वायरल हो रहा है. इस वीडियों में विराट कोहली प्रैक्टिस सेशन में शॉट गेंदों को खेलने में खाफी दिक्कत महसूस कर रहे हैं. बीसीसीआई (BCCI) ने विराट कोहली का प्रैक्टिस करते हुए वीडियो ट्वीटर पर पोस्ट किया है.
शॉर्ट गेंद से विराट कोहली को हुई परेशानी
बीसीसीआई (BCCI) ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो साझा की है, जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी का अभ्यास करते नज़र आ रहे हैं. उनके अलावा ऋषभ पंत और अजिंक्य रहाणे भी दनादन शॉट्स खेलते दिख रहे हैं. इस दौरान विराट कोहली ने ट्रेडमार्क कवर ड्राइव लगाया. हालांकि, बाउंसर को डक करते समय उन्होंने अपना संतुलन खो दिया और पिच पर गिर पड़े.
अब सवाल यह उठता है कि क्या शॉर्ट पिच गेंद फाइनल में विराट कोहली के लिए मुसीबत बनेगी? कीवी टीम के गेंदबाज इस वीडियो को देखने के बाद विराट कोहली को शुरू में ही अधिक से अधिक शॉर्ट पिच गेंद फेंकने का प्रयास कर सकते हैं. आप भी देखें विराट कोहली का ये पूरा वीडियो.
विराट कोहली ( Virat Kohli) का ये वीडियो इसलिए भी चिंता जनक है, क्योंकि रोज बाउल के मैदान के पिच क्यूरेटर साइमन ली की मानें तो यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए तो फ्रेंडली साबित होगी ही, साथ ही साथ ये स्पिनर्स को भी मदद देगी. इसके अलावा बल्लेबाज भी इस पर खुलकर रन बना सकेंगे.
हालांकि ऐसा नहीं है कि विराट कोहली को कभी अपने क्रिकेट करियर में शॉर्ट गेंदों का सामना करने में कोई दिक्कत हुई हो. इंग्लैंड के पिछले दौरे पर भी उन्होंने बल्लेबाजी में जबरदस्त प्रदर्शन किया था. ऐसे में फैन्स को उम्मीद है कि एक बार फिर विराट कोहली बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे.
दो साल पहले विराट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगाया था शतक
विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाए दो साल से भी ज्यादा का समय हो गया है.ऐसा नहीं है कि विराट कोहली ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. विराट कोहली ने कई बार अर्घशतकीय पारी खेली लेकिन वो उसे शतक में तब्दील नहीं कर पाए.
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने अभी तक कोई भी आईसीसी ( ICC) का इवेंट नहीं जीता है. ऐसे में विराट हर हाल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ( WTC Final) का खिताब जरूर दिलाना चाहेंगे. दुनियाभर के क्रिकेट दिग्गजों की निगाहें इस खिताबी मुकाबले पर टिकी हुई हैं.