भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने युद्ध स्तर पर अपनी तैयारिया तेज कर दी हैं. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के प्रैक्ट्स करते हुए वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियों में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज ऋषभ पंत और अजिंक्य रहाणे लंबे-लंबे शॉट लगाते हुए नजर आ रहे हैं. अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत को देखकर यही लग रहा है कि दोनों फाइनल मुकाबले में कुछ बड़ा कारनामा करने के मूड में हैं.
अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत का प्रैक्टिस सेशन में दिखा जलवा
बीसीसीआई ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भारतीय टीम के नेट्स प्रैक्टिस की एक वीडियो साझा की है. इस वीडियो की खास बात ये हैं कि इसमें अभ्यास के दौरान अजिंक्य रहाणे और Pant लंबे-लंबे शॉट खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
पूरा वीडियो देखने के बाद आपको अंदाजा हो जाएगा कि अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत के शॉटों में बाकी खिलाड़ियों के शॉटों की तुलना में कितना दम है.
टीम इंडिया नेट में बहा रही है पसीना
इस वीडियो के अंत में उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे भी बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं. रहाणे ने भी कई बेहतरीन शॉट्स लगाए और साथ ही उन्होंने अपने डिफेन्स पर भी काम किया और अपने शरीर के पास खेलने की कोशिश की.
पंत और रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में रखी थी टीम इंडिया की जीत की नीव
Virat जब अपने पहले बच्चे के जन्म के चलते ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में भारत लौटे थे तब अजिंक्य रहाण ने भी टीम इंडिया की कमान संभालते हुए एडीलेड टेस्ट में शतक जड़ते हुए टीम इंडिया को ना सिर्फ शानदार जीत दिलाई थी बल्कि सीरीज में भी वापसी कराई थी.
ऋषभ पंत ने भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कई बार अहम पारियां खेलते हुए टीम इंडिया की डूबती नैया को पार लगाया था. प्रैक्टिस सेशल में दोनों खिलाड़ियों का लंबे-लंबे शॉट लगाना टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत है. सबसे ज्यादा निगाहें ऋषभ पंत पर होंगी जिन्होंने अभ्यास मैच में भी लंबे-लंबे छक्के लगाए थे.